नया घर बनवाते समय क्यों करते हैं भूमि पूजन, जानें
Source:
घर बनवाने में कई प्रकारी की बाधाएं उत्पन्न होने का डर बना रहता है। इससे बचने के लिए भी इस पूजा को करना बहुत जरूरी माना जाता है।
Source:
मान्यता है कि भूमि पूजन करने से निर्माण किए जाने वाला घर पवित्र हो जाता है। साथ ही, परिवार के सदस्यों को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।
Source:
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, नई भूमि या नए रिश्ते की शुरुआत करने से पहले देवी-देवताओं का आशीर्वाद लेने जरूरी होता है। यह भी भूमि पूजन कराने का एक कारण होता है।
Source:
अगर आप घर का निर्माण कराने से पहले भूमि पूजन कराते हैं और अपने देवी-देवताओं का आशीर्वाद लेते हैं, तो इससे घर में सकारात्मकता आती है।
Source:
ज्योतिष के मुताबिक, नए घर का निर्माण करने से पहले भूमि पूजन करने से धरती मां की कृपा हमेशा परिवार के सदस्यों पर बनी रहती है।
Source:
भूमि पूजन कर से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है। साथ ही, इससे निर्माण हुए घर में रहने वाले लोगों को सुख और समृद्धि प्राप्त होती है। भूमि पूजन करना लाभकारी माना जाता है। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें।
Source:
Thanks For Reading!
Nirjala Ekadashi Ke Upay: निर्जला एकादशी के दिन बस कर लें ये उपाय, कभी नहीं होगी पैसों की कमी
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/dharma/Nirjala-Ekadashi-Ke-Upay--निर्जला-एकादशी-के-दिन-बस-कर-लें-ये-उपाय -कभी-नहीं-होगी-पैसों-की-कमी/43